ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में हुए लॉन्च । 22 May. 2018

ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में  हुए लॉन्च। शुरुआती कीमत 8999 रुपये के साथ ।

ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में  हुए लॉन्च । 22 May. 2018
ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में  हुए लॉन्च । 22 May. 2018

                    ऑनर 7A

डुअल रियर कैमरा सेटअप 13-मेगापिक्सेल प्राथमिक सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ और एफ / 2.2 एपर्चर भी है। द्वितीयक सेंसर को एक ही समय में 2 मेगापिक्सल दिया जाता है। सेल्फ और वीडियो चैट के लिए, इसमें एलईडी फ्लैश और एफ / 2.0 एपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। और 3000 एमएएच क्षमता की बैटरी है।
ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में 8,999 रूपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ।
                 होलीडे की ऑल-ब्रांड कंपनी ऑनर ने आखिरकार भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन ऑनर 7 ए और ऑनर 7 सी लॉन्च किए हैं। इनमें से, ऑनर 7 ए स्मार्टफोन 12 मई को फ्लिपकार्ट में 12.00 बजे अपराह्न 8,999 रुपये की कीमत के साथ विशेष रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

दूसरी तरफ, ऑनर 7 सी दो प्रकारों के साथ है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की आंतरिक स्टोरेज क्षमता के 9, 999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के रूपों की कीमत 11,999 रुपये है। 31 मई को अमेज़ॅन पर इसकी बिक्री विशेष रूप से होगी।

                         ऑनर 7A

ऑनर 7A के स्पेसिफिकेशंस :- इसमें 5.7 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स है और इसका असपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, एड्रिनो 505 GPU, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 8.0 पर आधारित है।

कैमरा :- इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर LED फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फीज व वीडियो चैट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ है। इसमें 3000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में  हुए लॉन्च । 22 May. 2018
ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में  हुए लॉन्च । 22 May. 2018
इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के बैक साइड पर दी गई है। इसके अलावा नए ऑनर 7A में फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी गई है यानी यूजर इस फोन को चाहें तो अपने चेहरे से भी अनलॉक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS + GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो आदि हैं। इसका कुल माप 152.4×73×7.8 मिमी और वजन लगभग 150 ग्राम है।

                         ऑनर 7C

ऑनर 7C के स्पेसिफिकेशंस-:  मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ इस स्मार्टफोन में 5.99-इंच फुलव्यू (1440 x 720 पिक्सल) 2.5D क्वर्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले 18:9 स्क्रीन असपैक्ट रेशियो के साथ आता है। ऑनर का यह नया स्मार्टफोन एड्रिनो 506 GPU के साथ 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर चलता है। ऑनर 7C में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन कंपनी के हुआवेई इमोशन UI 8.0 (EMUI) के साथ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित है। इस डिवाइस में 3000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है।
ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में  हुए लॉन्च । 22 May. 2018
ऑनर 7A और ऑनर 7C भारत में हुए लॉन्च । 22 May. 2018

कैमरा:- इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर्स के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा डिवाइस के पीछे है कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, FM रेडियो आदि हैं। इस डिवाइस का कुल माप 158.3 x 76.7 x 7.8 मिमी और वजन 164 ग्राम है।

धन्यवाद,
कृपया टिप्पणी करें और साझा करें।

thank you
please comment and share.
Previous
Next Post »