paytm क्या है?paytm पर Account कैसे बनाये?इसका उपयोग कैसे करें?पूरी जानकारी हिन्दी में।

Paytm क्या है ?


Paytm एक E- wallet है जिससे हम लोग तत्काल डिजिटल और उपयोगिता के अनुसार भुगतान (payment) कर सकते है। जैसे कि मोबाइल रिचार्ज,DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट,Education Fee पेमेंट,बस टिकेट बुकिंग,होटल बुकिंग,Electricity बिल पेमेंट,गैस बिल पेमेंट,लैंडलाइन बिलपेमेंट,बैंक में पैसा हस्तांतरण (transfer) करना। इत्यादि..........                          
techtechnical10.blogspot.com
techtechnical10.blogspot.com
Paytm की शुरुआत अगस्त 2010 में विजय शेखर शर्मा ने की थी। जो 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। Paytm के द्वारा हम कैशलेस लेन- देन कर सकते है।और भारत सरकार के कैशलेस मुहीम में अपना योग दान देकर इस कैशलेस मुहीम को आगे बढा सकते है। जिससे देश में कैश के कमी की समस्या ना हो और भारत डिजिटल payment में आगे बढ़ते रहे।

paytm पर Account कैसे बनाये ?


paytm पर Account बनाने के लिए सबसे पहले प्ले store se Paytm App Download करे। या paytm.com पर जा कर लॉगिंग करे फिर sign up या Create new account पर click करे और अपना डिटेल भरे । जैसे- कि नाम,मोबाइल नंबर्स,ईमेल 
id और अपने पासवर्ड बना ले। फिर Create new account पर click करे। उसके बाद मोबाइल नंबर्स पर  OTP आएगा फिर OTP के नंबर्स डालकर सत्यापित (verified) कर  ले।paytm पर Account बन जायेगा। समझने के लिए नीचे देख ले।
https://techtechnical10.blogspot.com
https://techtechnical10.blogspot.com

Paytm का उपयोग कैसे करें ?

जिस तरह से समान खरीदने के लिए पैसा अपने बटुआ (wallet) से देते हैं।ठीक उसी तरह पैैसा paytm से भी दे सकते है। paytm बिलकुल बटुआ की तरह काम करता है। अब बात रही कि paytm में पैसे कहाँ से आयेगा। तो paytm के add money के द्वारा एटीएम या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से add करने पर पैैसा आयेगा।

add money कैसे करें ? जानकारी के मेरे Blog को FOLLOW करें।


Paytm ka उपयोग कहाँ- कहाँ पर कर सकते है ?

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए,
DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट मे
Education Fee पेमेंट,में
बस टिकेट बुकिंग में,
होटल बुकिंग में
Electricity बिल पेमेंट में
गैस बिल पेमेंट में
लैंडलाइन बिलपेमेंट में
बैंक में पैसा हस्तांतरण (transfer) करने में।
और भी बहुत सी जगह है,जहाँ पर Paytm का उपयोग होता है। और promo code का उपयोग करके अच्छा खासा कैश बेक पा सकते है।

 Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।

Paytm app या paytm.com जा कर मोबाइल नंबर्स और पासवर्ड से लॉगिंग करें।
फिर मोबाइल रिचार्ज में जाकर मोबाइल नंबर्स डाले जिसे रिचार्ज करना हो।फिर रिचार्ज रकम डाले और अगर promo code है तो डालकर proceed to रिचार्ज पर click करें
 मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा। promocode डालने पर कुछ रकम वापस की जाती है जिससे कैश बैक भी कहते हैं जो %( percent) में होती है।



दोस्तों यह जानकारी कैसी लगी।comment में
जरूर बताएं। और शेयर भी करें ।






Previous
Next Post »